चीन ने एक मानवरहित हेलिकॉप्टर का सफल परीक्षण किया। इस मानवरहित हेलिकॉप्टर ने पहली बार रात में एक Operation को अंजाम दिया और इस मानवरहित हेलिकॉप्टर के सफल परीक्षण के बाद चीनी सेना अब कई तरह के Operation के लिए सक्षम हो गई है। AV500 मानवरहित हेलिकॉप्टर ने दक्षिण चीन के हैनान प्रांत के समुद्री इलाके में आधी रात को इसका सफल परीक्षण किया गया।
इस मानवरहित हेलिकॉप्टर को पहली बार रात में कई खतरनाक हालातों के बीच Test किया। जिससे इसकी किसी भी समय किसी भी वक्त हमला करने की क्षमता का पता चल पाए। इस मानवरहित हेलिकॉप्टर के परीक्षण से चीनी सेना की क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।चीन के सरकारी अखबार Global Times के हवाले से ये खबर आई है।
‘इस ड्रोन हेलिकॉप्टर के रहने से चीन अपनी सीमा की निगरानी, हमले और दुश्मनों को तबाह करने के लिए हमलावर मिशन कर सकता है। इसके अलावा चीन मानवरहित हेलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल आतंक विरोधी एक्शन, आग बुझाने और आपदा के समय भी कर सकता है।’
AV500 ने अपनी उड़ान के दौरान, तेज हवाओं और उच्च लवणता और आर्द्रता सहित चुनौतीपूर्ण वातावरण को पार कर लिया, AVIC ने बयान में कहा, Operation को ध्यान में रखते हुए ड्रोन हेलीकॉप्टर की रात में काम करने की क्षमता साबित हुई। कंपनी ने कहा कि यह 175 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकता है और लेजर गाइडेड मिसाइल या मशीन गन लेकर 170 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से उड़ान भर सकता है।