ठेके पर मिली गंदगी, बंद कराई शराब की बिक्री

SDM सदर राकेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को शहर एवं आसपास संचालित अंग्रेजी एवं देशी शराब ठेका  और बीयर दुकानों का निरीक्षण किया। शहर के नुमाईश चौराहा पर देसी शराब ठेका पर गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की और ठेका पर बिक्री बंद करा दी। सेल्समैन एवं संचालक को हिदायत की नियमित साफ-सफाई कराई जाए, तब बिक्री करने दी जाएगी।

SDM ने शहर में नुमाईश चौराहा पर संचालित दुकानों के निरीक्षण के साथ पिहानी चुंगी और पिहानी रोड पर शराब एवं बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर मौजूद स्टॉक का अभिलेखों से मिलान कराया और स्टॉक का परीक्षण किया फिर बारकोड की जानकारी ली। साथ ही अंग्रेजी शराब एवं बीयर में होलोग्राम से सरकारी आपूर्ति एवं अन्य प्रांतों का परीक्षण किया। निरीक्षण में किसी भी दुकान पर दूसरे प्रांत की शराब बिक्री के लिए नहीं मिली।

SDM ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर शराब की बिक्री बंद कराने के साथ ही अन्य संचालकों एवं सेल्समैन को नियमित साफ-सफाई की हिदायत दी गई है। कहा गया है कि दुकान एवं उसके बाहर फुटपाथ पर गंदगी मिलने पर दुकान बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *