दर्दनाक हादसा, बरातियों से भरा वाहन इंदिरा नहर में गिरा

राजधानी Lucknow के ग्रामीण इलाके नगराम के पटवा खेड़ा गांव के बाहर खचाखच सवारियों से भरा पिकअप डाला अनियंत्रित होकर Indira नहर में गिर गया। वाहन में 29 लोग सवार थे ये सभी नगराम से शादी समारोह से लौट रहे थे।

हादसे में 7 बच्चे पानी में लापता हो गए थे,जिन्हे बरामद कर लिया गया है। सभी बच्‍चों के शव घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर मिले हैं। पिकअप सवार सभी लोग बाराबंकी के रहने वाले थे। सूचना पर Police के अलावा NDRF, SDRF की टीमें अत्याधुनिक उपकरणों से रेस्क्यू में लगी हैं।

Cm Yogi Aditya Nath ने घटना का संज्ञान लिया है और SSP और SDRF को निर्देश दिया है कि वे डूबे हुए व्यक्तियों की खोज और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें। सुबह 4 बजे से SDRF और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन बच्चों का पता नहीं लग पाया। घटनास्थल पर डीएम कौशल राज और एसएसपी कलानिधि नैथानी भी पहुंचे।

उनकी ही निगरानी में सर्च ऑपरेशन चला। बच्चों के नहीं मिलने से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। बाराबंकी के लोनी कटरा सराय पांडेय निवासी फतेह बहादुर गुरुवार तड़के परिवारजन और रिश्तेदारों के साथ पिकअप डाला से साढ़ू सूरज पाल निवासी पटवाखेड़ा नगराम के यहां आयोजित समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *