नौकरी का झांसा देकर की लाखों ठगी

चकेरी में एक tour and travels कंपनी ने दुबई एयरपोर्ट पर नौकरी झांसा देकर 22 लोगो से 15.40 लाख रुपये की ठग कर ली। इसका पता पीड़ितो को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर चला। वे वहां से वापस कंपनी के दफ्तर पहंचे तो ताला लटकता देख उनकी हवाइयां उड़ गई। इसके बाद पीड़ितो ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। कार्यवाहक एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है।

रेलबाजार निवासी निजामुद्दीन, मो. शहजाद, अजय कुमार, शरीफ, रामलखन समेत अन्य लोगो को ने बताया कि विज्ञापन के जरिए श्याम नगर के रामपुरम स्थित कार्यालय सिंह टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय पहंचे थे। वहां संचालक अभिषेक सिंह , किदवई नगर निवासी अरूण पाल और गुंजन मेहरोत्रा उन्हें मिले। अभिषेक ने दुबई एयरपोर्ट में ट्राली बॉय, सफाईकर्मी समेत अन्य पदो पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

इसके  बाद एवज में प्रत्येक से 70 हजार रुपये भी दे दिए। करीब दो महीने तक कागजी कार्यवाही का झांसा देकर टहलाया। दबाव बढ़ने फर्जी वीजा थमाकर दिल्ली भेज दिया। एयरपोर्ट पहुंचने पर दस्तावेजों की चेकिंग के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी रणजीत राय का कहना है कि हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है। ठगों ने हमीरपुर, लखीमपुर, बरेली गोरखपुर समेत कई जिलों के लोगों को शिकार बनाया है।

पीड़ितो ने बताया कि अरूण पाल ने 15 जून को कुछ लोगों से रकम गोविंद नगर के कुमार मोबाइल के एचडीएफसी बैंक  व न्यू रोली इलेक्ट्रानिक्स के इलाहाबाद बैंक  के खाते में जमा करवाई थी। बाकी लोगो से कैश लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *