यूपी बोर्ड की परीक्षा सारिणी में हुआ बदलाव, इस माह में शुरु हो जाएंगी परीक्षाएं

उप मुख्यमंत्री डॅा. दिनेश शर्मा ने घोषणा की है कि सन् 2020 में होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश UP BORD की हाईस्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा की सारिणी इस बार जुलाई माह में ही जारी कर दी जाएगी।

2020 की बोर्ड परीक्षा अबकी बार फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। UP BORD परीक्षा के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि जुलाई में ही परीक्षा का कार्यक्रम तय हो जाएगा। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने ये घोषणा गुरूवार को राजकीय जुबली इंटर  कॉलेज में एचसीएल फाउंडेशन के डिस्कवरी साइंस सेंटर, आर्ट गैलरी, ओरिएट बेल टाइल्स और शिक्षकों के ऑनलइन स्थानांतरण प्रकिया के शुभारंभ समारोह में की थी।

यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में यूपी बोर्ड की अधिकारिक Website पर जारी कर दिया जाएगा। समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने और रिवीजन के लिए माध्यमिक स्कूलों में मासिक शैक्षिक पचांग के हिसाब से विद्यालयों को 220 दिन की पढ़ाई अनिवार्य है। राजकीय जुबली इंटर कॉलेज की तरह ही प्रदेश के सभी मंडलो के एक-एक राजकीय कॅालेज में विज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *