राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी ईरान को चेतावनी, जानिए पूरी खबर

America और Iran में चल रहे तनाव के बीच Thursday को Iran द्वारा अमेरिकी ड्रोन गिरा दिया गया है। अब अमेरिकी President Donald Trump ने Iran को चेतावनी देते हुए कहा कि उसने ऐसे करके बहुत बड़ी गलती की है। White House की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि Trump को Wednesday रात में दोबारा Thursday सुबह में इस घटना के बारे में जानकारी दी गई।

सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हॉर्मूज जलडमरूमध्य के करीब ईरान ने America के एक जासूसी ड्रोन को मार गिराया है। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। उधर Iran Army के चीफ ने जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सेना जंग के लिए तैयार है। Thursday को Trump ने Tweet करते हुए कहा कि Iran ने एक बड़ी गलती कर दी है। Trump की इस चेतावनी से समझा जा रहा है कि America Iran के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन ले सकता है।

यह ड्रोन आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक श्रेणी का था। वहीं एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि ड्रोन नौसेना के एमक्यू-4सी ट्राइटन श्रेणी का था। यह ड्रोन होर्मुज जलसंधि के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई सीमा में उड़ान भर रहा था। इससे पहले अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने भी कहा था कि America का कोई विमान Iran के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसा था। अमेरिकी सेना ने हाल में Iran द्वारा एक अमेरिकी ड्रोन के मार गिराने की पुष्टि की थी।

6 June को यमन में Iran समर्थित हाउती विद्रोहियों ने भी एक अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था। Iran और America के बीच पिछले साल से तनाव की स्थिति बनी हुई है, जब President Donald Trump ने Iran के साथ हुए परमाणु समझौते से America को अलग कर लिया था। साथ ही Iran पर पुन: प्रतिबंध लगा दिए थे। पिछले हफ्ते ओमान की खाड़ी में 2 तेल टैंकरों पर और 12 May को संयुक्त अरब अमीरात की ओर जा रहे 4 टैंकरों पर हुए हमलों के बाद से क्षेत्र में सैन्य टकराव का खतरा बढ़ गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *