रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Indian Airforce के IAF An-32 दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 शहीदों को पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। भारतीय वायुसेना का विमान AN-32 3 जून को लापता हो गया था। इस विमान में 13 लोग सवार थे। इंडियन एयरफोर्स की ओर से AN-32 विमान के दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद उसमें सवार सदस्यों के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन में विमान में सवार सभी 13 सदस्यों के शव बरामद कर लिए थे। इसमें से कुछ सदस्यों के शव काफी खराब हालात में बरामद किए गए थे।
AN-32 एयरक्राफ्ट में ये लोग थे सवार विंग कमांडर जीएम चार्ल्स
- स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मोहंती
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट एम के गर्ग
- वारेंट ऑफिसर केके मिश्रा
- सार्जेंट अनूप कुमार
- कारपॉरल शेरिन
- लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह
- लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज
- नॉन कॉम्बैट एंप्लॉयी पुतालीनॉन कॉम्बैट एंप्लॉयी राजेश कुमार
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान दुर्घटना में शहीद स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद के शव को उनके घर कोयंबटूर लाया गया। कोयंबटूर के सुलूर में उनके घर शव को पहुंचाया गया। स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद 3 जून को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान दुर्घटना में शहीद हो गए थे।