सोते हुए मासूम को किया अगवा, फिर कुछ ऐसा काम…..पढ़िए पूरी खबर

उन्नाव के एक गांव में गुरुवार को अलीगढ़ के टप्पल जैसी हृदय को झकझोर देने वाली घटना फिर हुई है। घर के बाहर पिता के साथ सो रही 11 वर्षीय मासूम बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म कर हत्या कर दी। सुबह घर से दूर बाग में निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई। SP व ASP समेत चार थानों की पुलिस गांव पहुंच चुकी है और सुराग तलाशने में जुट गए।

उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के देवगांव के मजरा नयाखेड़ा में गुरुवार रात को पिता के साथ सो रही 11 वर्षीय बेटी के साथ घर के बाहर सो रहे थे। देर रात कुछ अज्ञात लोगो ने मासूम बच्ची को चारपाई से उठाकर दूर मकान के पीछे की ओर ले गए और दुष्कर्म किया।

उसके विरोध करने पर उसकी गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची के काफी देर घर न आने पर खोजबीन शुरू करने पर घर से लगभग सौ  मीटर की दूरी पर एक बाग में उसका निर्वस्त्र शव देखकर घर वाले सन्न रह गए। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। एसपी एमपी वर्मा, एएसपी विनोद कुमार पांडेय समेत चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंचा। फील्ड यूनिट टीम की मदद से पुलिस सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *