International Yoga Day 2019 के मौके पर दुनिया भर में योग से जुड़े आयोजन किए जा रहे हैं। भारत में PM Narendra Modi से लेकर नेता अभिनेता और आम लोग सभी योग कर रहे हैं। खास तौर पर Bollywood Syllabus भी इस दिन योग करते नजर आ रहे हैं और वे Social Media पर इसको लेकर Post भी Share कर रहे हैं।
शुरुआत करते हैं Shilpa Shetty से। Shilpa वैसे तो लगातार योग से जुड़े Video Share करती रहती हैं और इस प्रकार वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग करने के लिए Motivate करती हैं। योग दिवस से एक दिन पहले Shilpa Shetty ने एक Video Instagram पर Share किया है जिसमें वे 3 हजार से ज्यादा Participate को योग की Training दे रही हैं। इस Video को Share करते हुए Shilpa ने लिखा है कि, International Yoga Day का इंतजार क्यों करें जब हर दिन Yoga Day हो सकता हो। यह ट्रेनिंग सेशन Shilpa ने सूरत में लिया था।
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी Instagram पर योग करते हुए एक तस्वीर Share करते हुए इस दिन की सभी को बधाई दी है। वे लिखती हैं कि योग धर्म नहीं बल्कि body Mind और सोल का Integrate करने का साइंस है। मशहूर अभिनेता Anupam Kher ने भी अपने Fans को International Yoga Day की बधाई दी। Anupam Kher ने योग करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है।