Bangle में सियासी हिंसा जारी, दो और की मौत; जमकर चलीं गोलियां

 West bangle में सियासी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में दो गुटों में हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुए संघर्ष के दौरान दोनों तरफ से जमकर गोलियां चलीं व बमबाजी हुई। police  को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

उग्र लोगों को तितर-बितर करने के लिए हवा में 15 से 20 राउंड गोलियां भी चलानी पड़ीं। इस दौरान Police की एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। Police ने कार्रवाई के दौरान एक अत्याधुनिक रिवॉल्वर जब्त किया। साथ ही संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया। उधर CM Mamata Banerjee ने घटना को लेकर प्रशासनिक व police अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की, जिसके बाद जिले के भाटपाड़ा और जगदल में धारा 144 लागू कर दी गई।

हिंसा की वारदात भाटपाड़ा में थाने के उद्घाटन से एक घंटे पहले भाटपाड़ा Police चौकी से महज 200 गज के दायरे में हुई। इस वारदात के कारण थाने का उद्घाटन करने जा रहे राज्य के Police महानिदेशक वीरेंद्र आधे रास्ते से ही Kolkata लौट गए और उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। मुख्य सचिव व Police  CM ने बैठक में मुख्य सचिव मलय दे को फटकार लगाते हुए पूछा कि भाटपाड़ा में हालात सामान्य क्यों नहीं हो पा रहे हैं? उन्होंने इलाके में जमा करके रखे गए हथियारों की जब्ती के लिए विशेष अभियान चलाने और तीन दिनों में भाटपाड़ा के हालात सामान्य करने का निर्देश दिया। Mamata ने इसी तरह आधे रास्ते से लौट आने को लेकर Police महानिदेशक की भी खबर ली। बैठक खत्म होने के बाद Police महानिदेशक फिर भाटपाड़ा के लिए रवाना हो गए।

वारदात की विस्तृत जानकारी लेने BJP भाटपाड़ा में अपना संसदीय प्रतिनिधिदल भेजेगी। प्रतिनिधिदल इस बात का पता करेगा कि Police ने किन हालात में गोली चलाई। इसकी Report केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपी जाएगी। तृणमूल ने घटना के पीछे BJP का हाथ बताया है, वहीं BJP ने इसे सत्तारूढ़ दल की साजिश करार दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *