UP में दिखा उत्साह, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने हजारों लोगों के साथ योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर UP में भी लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। हर वर्ष की भांति Lucknow में राज भवन में राज्यपाल राम नाईक के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने हजारों लोगों के साथ योग किया।

राजधानी Lucknow के साथ ही Agra, Meerut, Aligarh, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, Kanpur, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर में भी पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोग बड़ी संख्या में योग करने पार्क व मैदान में उमड़ पड़े। 21 जून का दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इसी कारण 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाता है। योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 June 2015 को मनाया गया।

Lucknow में राजभवन में राज्यपाल राम नाईक ने पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया। राज्यपाल राम नाईक ने इस अवसर पर कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए सबसे पुराना विज्ञान है, जो तन मन को स्वस्थ रखता है। उन्होंने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्रदान कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को सराहा। इसके साथ ही उन्होंने योग से जुड़े अपने अनुभव भी बताए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *