जल संकट से जुझ रहे चेन्नई को मिलेगी राहत, एक करोड़ लीटर पानी लेकर जाएगी ट्रेन

गंभीर जल संकट से जूझ रहे चेन्नई के लोगों को कुछ राहत मिलने जा रही है। Tamil Nadu  के Chief Minister K. Palaniswami ने कहा है कि Vellore district के  Jolarpettai से एक करोड़ लीटर पानी विशेष ट्रेन के जरिए चेन्‍नई भेजा जाएगा।

ट्रेन द्वारा जलापूर्ति का यह काम छह महीने तक किया जाएगा। इसके लिए 65 करोड़ रुपये की राशि अलग से आवंटित की गई है और चेन्नई मेट्रोपोलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड ने जल वितरण के लिए 158.42 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

CM K. Palaniswami ने कहा कि जहां तक चेन्‍नई का सवाल है तो सरकार जितनी जल्द पानी मुहैया करा सकती है, करा रही है। जल भंडारण को बढ़ाने के लिए जल इकाइयों की मरम्मत और उन्हें मजबूत करने का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है।

शहर में मेट्रो वॉटर की ओर से 525 एमएलडी तक जलापूर्ति की जा रही है और उन्होंने केरल के मुख्‍यमंत्री पी. विजयन से जल संकट के मुद्दे पर Suprim Court के फैसले को लागू करने के लिए सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया।

CM K. Palaniswami ने पड़ोसी राज्यों पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है और उन्होंने केरल के मुख्‍यमंत्री के जलापूर्ति के ऑफर के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने यह भी कहा कि केरल ने केवल एक बार में दो मिलियन लीटर पानी उपलब्ध कराने का प्रस्‍ताव दिया है, लेकिन चेन्‍नई जिस भीषण जल संकट से जूझ रहा है उसके लिए यह नाकाफी है। इसके साथ ही उन्‍होंने उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्रियों को निजी इस्‍तेमाल के लिए दो टैंकर पानी हर रोज मुहैया कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *