मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में, डिप्टी जेलर को कर दिया बर्खास्त

जिला जेल बागपत में माफिया  Munna Bajrangi की हत्या के मामले में जेलर UP Singh और एक न्यूज चैनल के स्टिंग में फंसे जिला जेल Meerut के डिप्टी जेलर DK Singh को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला जेल बागपत में 9 जुलाई 2018 को उच्च सुरक्षा बैरक के एकल कक्ष संख्या 10 में बंदी सुनील राठी की बंदी प्रेम प्रकाश उर्फ Munna Bajrangi से झड़प हुई थी।

इसके बाद बंदी सुनील राठी ने Munna Bajrangi की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद जेल उदय प्रताप सिंह को निलंबित कर जिला जेल कानपुर के अधीक्षक को जांच अधिकारी नामित किया गया था।

जांच अधिकारी की रिपोर्ट में आरोप-पत्र पर दिए गए उनके जवाब, व्यक्तिगत सुनवाई संबंधी प्रार्थना पत्र, पत्रावली में उपलब्ध अभिलेखों तथा पूर्व में की गई अन्य जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त करने का फैसला किया गया। उन्हें Uttar Pradesh राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली में निहित प्रावधानों के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

1/2 October 2013 को एक न्यूज चैनल द्वारा जिला जेल Meerut में किए गए । स्टिंग आपरेशन के मामले में भी बड़ी कार्रवाई की गई है। स्टिंग में डिप्टी जेलर धीरेन्द्र कुमार सिंह बंदियों को अनधिकृत सुविधा दिलाने के लिए पैसे लिए जाने की बात कहते पकड़े गए थे। इस मामले में धीरेन्द्र कुमार सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करते हुए डीआईजी जेल बरेली परिक्षेत्र को जांच अधिकारी नामित किया गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *