World Cup 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 27वें लीग मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का तूफान लीड्स में देखने को मिला। इस मैच में मलिंगा ने लाजबाव गेंदबाजी की जिसका जबाव शायद ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास था। लो स्कोरिंग इस मैच में मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी से मैच में बड़ा फर्क ला दिया।
मलिंगा की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को श्रीलंका ने 20 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान मलिंगा ने विश्व कप इतिहास का वो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो उनसे श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के नाम पर था। मलिंगा ने इन दोनों दिग्गज को पीछे छोड़ते हुए ये कमाल का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
लसिथ मलिंगा ने वनडे विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे किए और विश्व कप में वो 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन उन्होंने सबसे कम पारियों में ये कमाल किया जो उनसे पहले किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया था। विश्व कप में मलिंगा से पहले सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा थे। इन दोनों गेंदबाजों ने ये कमाल 30 पारियों में किया था। वसीम अकरम ने भी विश्व कप में अपने 50 विकेट 33 पारियों में लिए थे और वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।