Smart City के तहत Nagar Nigam में बन रहें Integrated Common Command And Control Center की डेडलाइन पूरी होने में चंद शेष हैं पर काम अभी भी अधूरा है। यह काम जून में पूरा होना था, लेकिन हालात देखकर नहीं लगता कि ऐसा होगा। इसमें कम से कम दो-तीन महीने अभी और लगेगें।
Control Center के तहत ही शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल के साथ ही, ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं जो लालबत्ती का उल्लंघन करने वालों को, निधार्रित गति से तेज चलने वालों की पहचान कर सकेगें। साथ ही अपराध कर भागने वाले की गाड़ी की नंबर प्लेट की भी पहचान कर सकेगें। इन सभी की मॅानिटरिंग और चालान Control Center से ही होने हैं।
Kanpur Smart City Limited के अफसरों की लापरवाही के चलते ये काम भी नहीं पूरे हो सके।Smart City के तहत 370 करोड़ रूपये का यह Project पिछले साल टेक महिंद्रा कंपनी को दिया गया था। इन सभी कामों की डेडलाइन जून 2019 थी, पर तय समय बीतने के बावजूद न तो Nagar Nigam मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर Common Command And Control Center का निर्माण पूरा हुआ और न ही ट्रैफिक सिग्नल, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरे, आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे स्पीड वायलेशन डीटेक्शन कैमरे और पैन टिल्ट जूम कैमरे लगाने का काम पूरा हुआ।