हरिद्वार जाने वाले कावड़ यात्री और दिल्ली एनसीआर के लिए जाने क्या है, खुशखबरी

Haridwar जाने वाले कावड़ यात्री और Delhi-NCR के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। बहु प्रतीक्षित गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए उत्तराखंड शासन ने बजट जारी कर दिया है। इस काम को अगले साल October तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे Haridwar जिले में जटवाड़ा पुल से उत्तराखंड की सीमा पर स्थित मोहम्मदपुर पावर हाउस तक गंगनहर के किनारे वाली 51 किमी सड़क का चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है।

Uttar Pradesh अपने हिस्से में गंगनहर का चौड़ीकरण पहले ही कर चुका है। इस कारण अब गाजियाबाद से Haridwar तक   गंगनहर के किनारे सुगम यातायात के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बन कर तैयार हो जाएगा। इससे लोगों को फायदा होगा।

इस मार्ग के बन जाने से कांवड़ यात्रा के दौरान विशेषकर राहत रहेगी। अभी हर साल सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान Delhi से Haridwar आने जाने वाले ट्रैफिक को मेरठ से मीरापुर बिजनौर के रास्ते डायवर्ट करना पड़ता है, जबकि देहरादून से  आने जाने वाले ट्रैफिक को वाया यमुनानगर डायवर्ट किया जाता है। इससे लोगों को घंटों अतिरिक्त समय लगाने के साथ ही किराया भी अधिक चुकाना पड़ता है।

Haridwar में प्रस्तावित 2021 महाकुंभ मेले में Delhi हाईवे पर यातायात का दबाव कम करने के लिए कांवड़ पटरी मार्ग को चौड़ीकरण की कोशिश लंबे समय से की जा रही थी। आखिरकार अब शहरी विकास विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसके लिर्ए सिंचाई विभाग को प्रथम चरण में 7 करोड़ 24 लाख रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। वैसे पटरी मार्ग के चौड़ीकरण और फिर निर्माण पर कुल 46 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत आनी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *