PUBG Lite का भारत में रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जानिए पूरी खबर

PUBG Lite  का रजिस्ट्रेशन भारत में शुरू हो गया है। PUBG के मोबाइल वर्जन को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। इस गेम का पीसी वर्जन यानी कि PUBG Lite के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि PUBG Lite   को खेलने के लिए PC में  High And Graphics की भी जरूरत नहीं है।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन सभी SAARC देशों के लिए एक साथ शुरू किया गया है। SAARC में शामिल भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल और मालदीव के Users इस गेम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपके पास पहले से ही PUBG का Account है तो आपको केवल Log In करना होगा, जैसे ही आप Log In करते हैं फिर आपकों इवेंट के लिए पार्टिशिपेशन का बटन दिखाई देगा। इसके बाद Website पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होता है।

PUBG Lite  के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक Website पर किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन करते समय आपसे Game खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लेटफॉर्म Steam, Xbox और PS4 के बारे में पूछा जाता है। आप PUBG Lite के बीटा एक्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 3 July तक करा सकते हैं।

आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन इवेंट के दौरान रजिस्टर कराने वाले User को कई तरह के इन-गेम प्राइज दिए जाएगें। इन प्राइज में Tiger M46 और चीता पैराशूट मिलता है। अगर, रजिस्ट्रेशन कराने वाले Users की संख्या 1 लाख से ज्यादा होती है तो PUBG प्लेयर्स को ब्लैक स्कार्फ, पंक ग्लासेज और ब्लडी कॉम्बैट पैन्ट गिफ्ट के तौर पर देगा।

जैसे ही रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 2 लाख से ऊपर पहुंचता है, प्लेयर्स को गोल्ड PUBG स्कार्फ, स्ट्रिप्ड लॉन्ग स्लीव शर्ट और रेड स्पोर्ट टॉप गिफ्ट किया जाता है। ये सभी इन-गेम रीवार्ड के लिए यूजर्स को कोड ई-मेल दिया जाएगा।

यह Game फिलहाल Download करने और खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है। Users इस Game को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही खेल सकेंगे। बीटा वर्जन के लिए रजिस्टर किए गए प्लेयर्स में से PUBG टीम ई-मेल के जरिए नोटिफाई करेगी और Download लिंक सेंड करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *