RTO Road पर ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान, दुकानदार ने की आत्मदाह की कोशिश

RTO Road पर शुक्रवार को ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान एक दुकानदार लाला ने अपने कपड़े फाड़कर आत्मदाह की कोशिश की। काकादेव पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई। कच्ची-पक्की दुकानें तोड़कर फुटपाथ, नाले से अतिक्रमण हटाया, और UP Police का बोर्ड लगी दुकान समेत कई कच्चे,पक्के कब्जे छोड़ दिए।

इस दौरान यातायात Police का चालान का टारगेट पूरा करने के लिए सड़क की सफेद पट्टी के दूसरी तरफ फुटपाथ पर खड़ी कारों के चस्पा चालान किए। मोटरसाइकिलें उठवाईं। इससे नाराज लोगों ने यातायात निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को घेरकर हंगामा किया।

महापौर प्रमिला पांडेय के नेतृत्व में पूर्वाह्न नगर निगम जोन-6 की प्रभारी पुष्पा राठौर, अधिशासी अभियंता एके सिंह सहित प्रवर्तन दस्ता सर्वोदय नगर पहुंचा।Regency Hospital के बगल में नाले पर कब्जा कर आगे तक बढ़ाई गई दो दुकानें खाली कराई ,पर तीसरी दुकान, जिसमें नाम के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की नेमप्लेट लगी थी, उसे छोड़ दिया।

Regency Hospital के बाहर खड़ी बाइकें उठवाने के बाद नाले पर बना रैंप तुड़वाया। वहां से सर्वोदय नगर तिराहे की तरफ के दुकानदारों ने केडीए की जमीन होने का हवाला दिया। उन्हें छोड़कर दस्ते के तिराहे के पास रेस्टोरेंट के बगल में फुटपाथ पर बनी पक्की दुकान ध्वस्त की। फिर वहां से रावतपुर गुटैया तक क्रासिंग फुटपाथ खाली कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *