Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah के फैंस को लग सकता है तगड़ा झटका

लोकप्रिय कॉमेडी शो Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah के फ़ैंस को इस ख़बर से तगड़ा झटका लग सकता है। शो में Dayaben का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस Disha Vakani की अब Tarak Mehta Ka Oolta Chashmah शो में वापसी नहीं होगी।

काफ़ी अर्से से Dayaben के किरदार को लेकर कयासबाज़ी चल रही थी। दिशा वकानी लगभग 1 साल पहले मातृत्व अवकाश पर चली गयी थीं और तभी से उनके फ़ैंस उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। शो में Dayaben, जेठालाल (दिलीप जोशी) का किरदार निभाती हैं।

बीच में ख़बरें आयी थीं कि Disha शो में वापसी नहीं करना चाहतीं, मगर इसके कुछ वक़्त बाद सुनने में आया था कि उन्होंने वापसी के लिए निर्माताओं से भारीरकम फीस के रूप में मांगी है। अब जो ख़बरें आ रही हैं, इस बात की तक़रीबन पुष्टि हो चुकी है कि Disha शो में नहीं लौटेंगी।

शो की निर्माता कंपनी नीला टेलीफ़िल्म्स और दिशा के बीच फीस को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं हो सका। निर्माता कंपनी दिशा की मांगें मानने के लिए तैयार नहीं हुई। इसलिए निर्माताओं ने अब नई एक्ट्रेस तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Tarak Mehta की Team ने TV Actors अमी त्रिवेदी को Dayaben का किरदार निभाने के लिए एप्रोच किया है। अमी सजन रे झूठ मत बोलो, चिड़िया घर और पापड़ पोल जैसे कॉमिक धारावाहिकों के लिए जानी जाती हैं। अमी की ओर से इस बात से इंकार किया गया है। अमी का कहना है कि उन्हें एप्रोच नहीं किया गया है, मगर उनके दोस्त उन्हें यह किरदार करने के लिए मना रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *