Delhi के Vasant Vihar इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। वसंत अपार्टमेंट में बुजुर्ग पति-पत्नी और नौकरानी की गला रेत कर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने लूटपाट की वजह से हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि माथुर दंपत्ति वसंत विहार के Vasant Apartment में रहते थे। उनके साथ एक नौकरानी भी रहती थी। इन तीनों को रविवार सुबह मृत अवस्था में पाया गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में भी पति-पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां पर अज्ञात बदमाशों ने दृष्टिबाधित टीचर और उनकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के समय पति-पत्नी ही घर में थे। मृतक की पहचान हरिवल्लभ सिंह व शांति देवी के रूप में हुई है। हरिवल्लभ सिंह कंझावला स्थित विद्यालय में संगीत के शिक्षक थे। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से मिले साक्ष्य इशारा कर रहे हैं कि वारदात को जिन बदमाशों ने अंजाम दिया है वे हरिवल्लभ के जानकार थे। पुलिस को अभी तक घर से लूटपाट के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।