बारिश के लिए सरकार ने मंदिरों में कराया यज्ञ, DMK ने किया विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जल संकट से निपटने के लिए अन्नाद्रमुक सरकार मंदिरों में यज्ञ करा रही है। वहीं विपक्षी दल द्रमुक ने राज्य के जल संकट को दूर करने में नाकाम रहने पर शनिवार को राज्य भर में अन्नाद्रमुक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुरासवलकम स्थित अरुलमिगु गंगदीश्वर मंदिर में एआईएडीएमके ने यज्ञ कर चेन्नई में बारिश के लिए प्रार्थना की। एआईएडीएमके नेता और राज्य मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि चेन्नई में सूखे की स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते हम ईश्वर के पास जाकर बारिश के लिए विशेष पूजा कर रहे हैं।

वहीं द्रमुक कार्यकर्ताओं ने खाली प्लास्टिक के घड़ों को हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चेन्नई के मेयर एम सुब्रमण्यन ने कहा कि सरकार ने इतनी बड़ी समस्या पैदा होने पर अब तक क्या किया। सिर्फ एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने शहर में पानी लाने की बात कही। उन्होंने जिन उपायों की घोषणा की उन्हें पहले के चरणों में किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि संकट बढ़ने पर सरकार की तैयारी की पोल खुल गई और अब सरकार बारिश के लिए यज्ञ करा रही है। यह कितना सही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *