Afghanistan के नेताओं ने देश के अंदर विभिन्न पक्षों के बीच बातचीत का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पड़ोसी देश Afghanistan में शांति सम्मेलन में हिस्सा लिया। यह सम्मेलन Afghanistan के राष्ट्रपति अशरफ गनी की अगले सप्ताह Pakistan की यात्रा के क्रम में हो रहा है।
गनी, उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और Afghanistan नागरिक समाज के लोगों ने Afghanistan के लिए America के विशेष राजदूत ज़लमय खलीलजाद के साथ हाल के दिनों में अनेक बैठकें की हैं। खलीलजाद अफगानिस्तान सरकार, विपक्ष तथा तालिबान के बीच शांति वार्ता के लगातार प्रयास कर रहे हैं।
इस्लामाबाद के निकट शनिवार को हुए इस सम्मेलन में तालिबान का कोई प्रतिनिधि नहीं था। हालांकि इसमें गुलबुद्दीन हेकमतयार ने हिस्सा लिया। हेकमतयार ने गनी सरकार के साथ शांति समझौता किया है। हाल ही उसका नाम अमेरिकी आतंकवादी सूची से हटाया गया है।
Pakistan के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि उनका मुल्क Afghanistan में शांति और स्थायित्व लाने के प्रयास करता रहेगा।