शोपियां में 4 आतंकियों का एनकाउंटर, मुठभेड़ हुई खत्म

J&K में सुरक्षाबलों ने एकबार फिर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी घेराबंदी की। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को उड़ा दिया।

सुरक्षा बलों ने शोपियां के दारमदोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब सेना तलाशी ले रही थी, तब छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी बंद कर दी।

इससे पहले शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार के बुजथलन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में  सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। एसएसपी बारामुला के मुताबिक मारा गया आतंकी पाकिस्तान का है और उसका संबंध पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है। मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा यह आतंकवादी पिछले एक साल से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *