kedarnath में यात्रियों की संख्या का टूटा रिकार्ड

इस साल kedarnath धाम की यात्रा ने अब तक के पिछले सभी Record तोड़ दिए हैं। बीते वर्ष जहां पूरे यात्रा सीजन में कुल 732241 तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर नया कीर्तिमान बनाया था। वहीं इस साल महज डेढ़ महीने की यात्रा में ही 735032 यात्रियों के दर्शन करने से यह रिकार्ड भी टूट गया। शनिवार को कुल 7346 यात्री kedarnath पहुंचे।

kedarnath की यात्रा अब पूरी तरह बदल गई है। जहां कभी यात्री इस दुर्गम क्षेत्र में आने से भी परहेज करता था वहीं अब केदारनाथ आने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार यहां आने और पूरी तरह बदली एवं नए कलेवर में आई केदारपुरी में रिकार्ड यात्री आने से यहां के लोगों में भी उत्साह है। यात्रा पर तुलनात्मक नजर डालें तो वर्ष 1988 से लेकर 1999 तक करीब एक से डेढ़ लाख यात्री ही प्रतिवर्ष kedarnath धाम के दर्शनों को पहुंचते थे।

जबकि वर्ष 2000 से लेकर 2005 तक यह संख्या बढ़कर प्रतिवर्ष लगभग ढाई से 3 लाख हुई। वर्ष 2006 से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने लगा। वर्ष 2012 में अत्यधिक बर्फबारी के बाद भी पूरे सीजन में करीब 5 लाख 73 हजार यात्री दर्शनों को पहुंचे। वर्ष 2013 में केदारनाथ में भीषण आपदा आई और त्रासदी से यहां पूरी तरह यात्रा ठप हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *