Mohammed Shami ने शनिवार को ICC World Cup-2019 में Afghanistan के खिलाफ द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए मैच में आखिरी ओवर में हैट्रिक लगा India को 11 रन जीत दिलाई और अपना नाम इतिहास में भी दर्ज कराया। शमी World Cup में हैट्रिक लगाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह World Cup में हैट्रिक लगाने वाले कुल नौवें गेंदबाज भी हैं।
World Cup में अभी तक कुल 10 हैट्रिक लगी हैं जिनमें से दो हैट्रिक श्रीलंका लसिथ मलिंगा ने ली हैं। वह ऐसा करने वाले एक मात्र गेंदबाज हैं। शमी ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, फिर अफताब आलम और फिर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपने वनडे करियर की पहली हैट्रिक लगाई।
Shami से पहले 1987 में चेतन शर्मा ने भारत के लिए विश्व कप में पहली हैट्रिक लगाई थी। इत्तेफाक से चेतन विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं। उनके बाद 12 साल बाद Pakistan के सकलैन मुश्ताक ने 1999 में England में ही खेले गए World Cup में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले गए विश्व कप में दो हैट्रिक लगीं थीं। श्रीलंका के चामिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ और ब्रेट ली ने केन्या के खिलाफ हैट्रिक लगाई थीं।
वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गए विश्व कप मे लसिथ मलिंगा ने अपनी पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की थी। मलिंगा ने 2011 में भी हैट्रिक ली थी लेकिन इस बार सामने केन्या थी। इसी विश्व कप में वेस्टइंडीज के केमर रोच ने भी नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी।