Bihar में कहर बनकर आए Acute Encephalitis Syndrome से अब तक 170 मौतें हो चुकी हैं। यह मामला दो जनहित याचिकाओं के जरिए Supreme Court पहुंचा था जिस पर शीर्ष अदालत में आज सुनवाई होनी है। याचिकाओं में मांग की गई है कि अदालत बिहार सरकार को मेडिकल सुविधा बढ़ाने के आदेश जारी करे। साथ ही केंद्र सरकार को इस बारे में कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने की भी गुजारिश की गई है।
याचिकाकर्ता मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजमानी की ओर से दाखिल याचिकाओं में इलाज को लेकर हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने का भी आग्रह किया गया है। याचिका में प्रभावित इलाकों में 100 Mobile ICU बनाने तथा अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है। याचिका में दावा किया गया है कि सरकारी सिस्टम इस बुखार का सामना करने में पूरी तरह से फेल रहा है।
इस बीच, एईएस प्रभावित भगवानपुर प्रखंड के हरिवंशपुर गांव में रविवार को पहुंचे लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। गांव में एईएस से 7 बच्चों की मौत के 2 सप्ताह बाद पहुंचे स्थानीय विधायक को देखते ही ग्रामीणों ने घेर लिया और अपशब्द कहने लगे।
कुछ ने हाथ चलाने की भी कोशिश की। सदर SDM ने विधायक को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला। हरिवशंपुर गांव लालगंज विस क्षेत्र में पड़ता है। लोगों का गुस्सा था कि एक के बाद एक गांव में 7 बच्चों की मौत हो गई, 2 सप्ताह तक विधायक मातमपुर्सी करने तक नहीं आए।