Uttar Pradesh में गठबंधन से बसपा प्रमुख मायावती ने तौबा कर ली है। Loksabha Election में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बावजूद शिकस्त मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया है कि अब वह सारे Election अकेले ही लड़ेंगी। सोमवार सुबह से ही बसपा नेताओं के साथ बैठक कर रहीं मायावती ने कहा कि वह भविष्य में अकेले ही Election लड़ेंगी।
बसपा प्रमुख मायावती ने Tweet कर भी कहा कि अब वह किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेंगी और आने वाले सभी Election अपने बूते ही लड़ेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि कल पार्टी की बैठक के दौरान हुई बातें जो Media में चल रही हैं, वे पूरी तरह से सही नहीं हैं। रविवार को हुई पार्टी नेताओं की बैठक के बाद सोमवार को भी उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रति अपने तेवर बरकरार रखे हैं।
उन्होंने Tweeter पर लिखा कि BSP की All India बैठक कल Lucknow में ढाई घंटे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा, जिसमें भी Media नहीं था। फिर भी BSP प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं, जबकि इस बारे में प्रेस नोट भी जारी किया गया था।