World Cup 2019 के बाद Team india को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। Team India को वहां टेस्ट, वनडे व T20 सीरीज खेलनी है। 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज व T20 सीरीज के लिए भारतीय कप्तान Virat Kohli व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा और वो दोनों सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं ये दोनों खिलाड़ी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए Team में वापसी करेंगे जो शुरुआती विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।
Virat Kohli और जसप्रीत बुमराह को 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की T 20 सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। ये दोनों फिर टेस्ट सीरीज के लिए Team के साथ होंगे। Virat ऑस्ट्रेलिया सीरीज के शुरू होने के बाद से लगातार खेल रहे हैं। लंबे विश्व कप के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों को बी इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।
Team India अगर विश्व कप के फाइनल में पहुंचती है तो Team के मुख्य खिलाड़ी 14 जुलाई तक खेलेंगे। इस लंबे टूर्नामेंट की वजह से Team के कुछ मुख्य बल्लेबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों को आराम देना जरूरी होगा। इस बार Team India वेस्टइंडीज दौर पर पहले वनडे और T 20 सीरीज खेलेगी उसके बाद ही टेस्ट सीरीज खेला जाएगा।
Virat Kohli और जसप्रीत बुमराह को अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जाता है तो इन दोनों की जगह One day में खलील अहमद और मयंक अग्रवाल को जगह मिल सकती है। Team India इस वक्त इंग्लैंड में विश्व कप खेल रही है। Virat की कप्तानी में भारतीय Team का प्रदर्शन विश्व कप में अब तक कमाल का रहा है।
भारत ने 5 में से 4 Match जीते हैं और 1 Match बारिश की वजह से बेनतीजा रहा है। Team India के 5 मैचों में इस वक्त सात अंक हैं और वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। भारत को अब अगला Match 27 जून को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।