माधोटांडा (पीलीभीत) : सीएचसी में डॉक्टरों का टोटा होने से मरीजों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मात्र एक डॉक्टर के सहारे ही सीएचसी को चलाया जा रहा है, इसके चलते मरीजों को काफी असुविधा हो रही है।
गांव में काफी साल पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था। लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल रही थीं। कुछ समय से इस अस्पताल में डाक्टरों का टोटा हो गया है। शासन ने नेपाल बार्डर क्षेत्र समेत एक बड़ा एरिया होने पर स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील कर दिया है। करोड़ों रुपये की लागत से भवन भी बनाया गया है लेकिन अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं नहीं दी गई हैं। इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
……देवेंद्र पीलीभीत