कुछ दिनों की राहत के बाद रविवार को शहर की बिजली फिर बेकाबू हो गई। ताबड़तोड़ फॉलेटों से 15 लाख से अधिक की आबादी बिजली संकट से जूझी।काकादेव नवीन नगर और नमक फैक्ट्री चौराहा सबस्टेशन की बिजली 7 घंटे से अधिक समय तक बंद रही ।
काकादेव, पांडु नगर, मॉडल टाउन, रोशन नगर, नमक फैक्ट्री चौराहा, रावतपुर गांव समेत 20 से अधिक मुहल्लों को लोग परेशान हुए। शाम साढ़े चार बजे से देर रात तक बिजली न आने से नमक फैक्ट्री चौराहे पर कुछ लोगों ने रात 10 बजे हंगामा करना शुरु कर दिया। नवीन नगर और नमक फैक्ट्री चौराहा सस्टेशन की बिजली गुल होने से केस्को और ट्रांसमिशन एक दूसरे पर ठीकर फोडेते रहा।
यहां जंपर कटने से फॉल्ट हुआ था। केस्कों एक्सईएन ने कहा कि पनकी ट्रांसमिशन में 60 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से फॉल्ट है जबकि ट्रांसमिशन के अधीक्षक अभियंता ने कहा कि केस्को ने जंपर ढ़ंग से नहीं जोड़ा है, इसलिए यहां से बिजली चाली नहीं कराई जा सकी थी। लाजपत नगर की बिजली हाईटेंशन लाइन टूटने से दोपहर 12 बजे से 2 बदे तक गुल रही।
सबस्टेशन में पॉवर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट से मॉडल टाउन की बिजली दोपहर 3 बजे गुल हो गई। जो देर रात बहाल हुई। इसके अलावा बर्रा, विनायकपुर, मेडिकल कॉलेज, स्वरुप नगर, शारदा नगर, रावतपुर , केशव नगर सरोजनी नगर फजलगंज बिजली गुल रही।