RBI के डिप्टी गवर्नर द्वारा पद से इस्तीफा देने की खबर आई सामने

RBI के डिप्टी गवर्नर Viral Acharya द्वारा पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आ रही है। Viral Acharya का कार्यकाल पूरा होने में अभी 6 महीनों का समय बाकी था। Viral 23 जनवरी 2017 को RBI के डिप्टी गवर्नर बने थे। इस पद पर उनका कार्यकाल 3 साल के लिए था। Acharya ने व्यक्तिगत कारणों के चलते RBI के डिप्टी गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया है। RBI ने अभी तक न तो इस खबर की पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है।

Viral Acharya आर्थिक उदारीकरण के बाद RBI के सबसे कम उम्र के डिप्टी गवर्नर रहे हैं। उन्हें अगले साल फरवरी माह में Nyu York University Stern School Of Business में  CV Star Professor Of Economics के रूप में ज्वाइन करना था।

वे अब इस साल अगस्त में ही वहां ज्वाइन करने जा रहे हैं। Viral Acharya जुलाई के अंतिम दिनों में पद से मुक्त हो जाएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि Viral ने हाल ही में हुई रिज़र्व बैंक की मौद्रिक समिति की बैठक से कुछ सप्ताह पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

Viral Acharya के RBI के डिप्टी गवर्नर के पद से इस्तीफा देने के बाद अब आरबीआइ के सबसे वरिष्ठ गवर्नर एन विश्वनाथन का कार्यकाल बढ़ने की संभावनाएं प्रबल नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि उनका कार्यकाल जुलाई के पहले सप्ताह में ही समाप्त हो रहा है। रिज़र्व बैंक के उच्च पदों पर स्थायित्व लाने के लिए यह बहुत आवश्यक भी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *