Sapna Choudhary के गाने में भाई ने किया गंदा इशारा, जमकर हो रही हैं ट्रोलिंग

हरियाणा की लोकप्रिय गायिका Sapna Choudhary ने Social Media पर एक Video Share किया थाl जिसमें वह ‘आल तू, जलाल तू’ गाना गाती नजर आ रही है लेकिन इसी गाने में Sapna के भाई ने ऐसी हरकत की है कि दोनों को Social Media पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैंl

इस वीडियो को Social Media पर हाल ही में Sapna Chaudhary ने Share किया थाl वीडियो के शुरुआत में Sapna Chaudhary को गाने के बोल गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है लेकिन अंत में वह कैमरे में सामने से हट जाती है और इसके बाद उनका भाई चलते हुए आता है और कैमरे के नजदीक आकर अश्लील हरकत करता हैl अब यह वीडियो Social Media पर Viral हो गया है और इन दोनों की जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गईl

Sapna Chaudhary का नाम हरियाणा और आस-पास के इलाके में काफी लोकप्रिय हैंl Sapna के गाने सुनने और ठुमके देखने लोग दूर-दूर से आते हैl इतना ही नहीं Sapna Chaudhary Social Media पर भी बहुत Active रहती है और Sapna के कई वीडियो और फोटो भी वायरल होते हैंl Sapna Chaudhary ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया हैl इसके अलावा वह फिल्म अभिनेता Salman Khan के द्वारा होस्ट किए जानेवाले शो Big Boss में भी नजर आ चुकी हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *