जानिए…कहीं आप भी तो इस बीमारी का शिकार नहीं

भूलने की बीमारी का मुख्यत कारण सर में किसी प्रकार की क्षति होना या किसी बीमारी का होना होता है। व्यक्ति को पुरानी बातें याद रखने में मुश्किल होती है। कई महिलाओं और पुरुषों में अवसादों और कृत्रिम नींद की दवाओं के खाने से भी भूलने की बीमारी हो सकती है। इस भूलने की बीमारी में स्मृति यानी दिमाग आंशिक रुप से प्रभावित रहता है।

दिमाग को प्रभावित करने वाली कोई भी सधारण बीमारी या चोट , का कारण बन सकती हैMemory function दिमाग के लगभग  सभी Function को एक साथ जोड़ के संचालित करता है। दिमाग की संरचनाओं को सुरक्षा देने वाली Limbic Syetem, Hippocampus और Thalamus पर असर होने के कारण भी भूलने की बीमारी हो सकती है। क्योंकि ये 3 हमारे दिमाग के Limbic Syetem से जुड़े होते है और Limbic Syetem  हमारी भावनाओं और यादों को नियंत्रित करते हैं। वैसे भूलने की बीमारी के मुख्यत 2 कारण होते हैं।

  • दिमाग में किसी तरह का stroke का होना।
  • किसी तरह से दिमाग में Bacterial viral infection से भी भूलने की बीमारी हो सकते हैं।
  • brain tumor की वजह से। जिसके कारण दिमाग प्रभावित होता है।
  • कुछ अनचाही दवाएँ लेने से। जैसे नींद की दवा डोज से अधिक लेने पर।
  • Electroconvulsive therapy या Electroshock therapy लेने से अस्थायी रुप से मेमोरी लॉस हो सकता है।
  • Encephalitis या दिमाग में सूजन से भी भूलने की बीमारी हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *