कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव आजकल’ को लेकर बिजी हैं। इनदिनों फिल्म की पूरी टीम मूवी के प्रमोशन में जोरों से लगी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च आया था। वहीं अब लंबे इंतजार के बाद कार्तिक-सारा की फिल्म का पहला गाना ‘शायद’ रिलीज हो गया है। ये गाना Social Media पर तेजी से Viral हो रहा है। थोड़े ही समय में यूट्यूब पर अब तक ‘शायद’ गाने को 10 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है।
‘शायद’ गाने में कार्तिक, सारा और आरुषि शर्मा के साथ अपनी कैमिस्ट्री जमाते नजर आ रहे हैं। गाने में साफ दिख रहा है कि कार्तिक एक बीता हुआ यानी स्कूल टाइम की प्रेमिका आरुषि और एक आज यानी सारा अली 2020 के साथ नजर आ रहे हैं। गाना काफी खूबसूरत है।
बीते दिन र्तिक आर्यन और सारा अली का Whatsapp Chat Leak होने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी। दोनों का एक Video Social Media पर सामने आया था। इसमें दोनों को एक दूसरे को मिस करने की बात लिखते हुए देखा जा सकता है।
Video Clip में सारा और कार्तिक को टेक्स्ट के साथ बातचीत करते हुए देख सकते हैं। दोनों अपने आने वाले गाने ‘शायद’ का लिंक शेयर करते हैं। इस वीडियो को मैडॉक फिल्म्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हर ‘शायद’ का एक अलग मतलब होता है। आज सांग रिलीज हो रहा है।’