कुआं धंसने से मलबे में दब गया किसान, रेस्कयू ऑपरेशन जारी

मड़िहान थानाक्षेत्र के बेलहरा गांव में कुआं धंसने से किसान मनोज कुमार दूबे बुधवार की देर शाम मलबे में दब गए। आनन फानन रात में ही उन्हें निकालने के लिए स्‍थानीय लोग और प्रशासनिक अमला जुट गया। जुटी टीम के साथ गांव के वे लोग भी हैं जिन्हें मनोज से बेहद आत्मीयता है। कुएं में धंसे किसान को देख भावनाओं का ज्वर फूट रहा है तो लोग कह रहे हैं इतनी माटी खोद डाली पर माटी नहीं मिली।

व्यवस्था कर JCB और पोकलेन मशीन ने रात में ही 16 फीट खुदाई कर लिया मगर कुआं 24 फीट तक गहरा होने की वजह से रात में प्रयास असफल हो गया। बाकी के लगभग 10 फीट की खोदाई में दिक्कत इसलिए भी हो रही है क्योंकि मिट्टी लगातार धंसती जा रही है और पानी भी नीचे भरा हुआ था।

हादसे के बाद से ही मां और पत्नी के क्रंदन से सभी ग्रामवासी मर्माहत रात भर नजर आए। ग्राम प्रधान महेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि बहुत मुश्किल घड़ी है, जब तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा हम सभी साथ हैं और प्रशासन की हरसंभव मदद की जा रही है। रात 10.30 तक NDRF की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी तो लोग हताश हो गए। DM और SP लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *