भारत ने पांच मैच की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्ला थमाया है। ईडन पार्क की पिच पर उछाल देखने को मिलता है। हालांकि बल्लेबाजों के लिए ये कोई खास परेशानी नहीं पैदा करती हैं, गेंद बैट पर बेहतीरन तरीके से आती है।
शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद जरूर मिल सकती है। आसमान में बादल रहने की वजह से स्विंग भी देखने को मिल सकता है। दोनों पारियों में रन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी। टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
ऑकलैंड की परिस्थितियां एशियाई देशों से अलग हैं। मैच के दौरान चलने वाली तेज हवाएं भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। आसमान में हल्के बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।