गोरखपुर में आरोग्य मेले शामिल होंगे सीएम योगी, पढ़े पूरी खबर

CM Yogi Adityanath  2 दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंचे। वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार में आयोजित आरोग्य मेले में शामिल होंगे। मेले में उनकी मौजूदगी सुबह 10.45 बजे से 11.30 बजे के बीच होगी। 11.40 बजे वह गोरखपुर विश्वविद्यालय जाएंगे, जहां उन्हें रोजगार मेले का उद्घाटन करना है। रोजगार मेले में वह एक घंटे रहेंगे।

दोपहर बाद एक बजे CM  MG  PG   College में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 2.10 बजे उनका गोरखनाथ मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित है। शाम 4 बजे Yogi  Police  ट्रेनिंग स्कूल का शिलान्यास करने के लिए हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड परिसर जाएंगे।

रविवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद सोमवार की सुबह 11 बजे वह ‘भारतीय संस्कृति के सांस्कृतिक मूल्य महंत अवेद्यनाथ’ विषय पर संगोष्ठी में हिस्सा लेने और पुस्तकालय का लोकार्पण करने के लिए दिग्विजयनाथ एलटी प्रशिक्षण महाविद्यालय जाएंगे। दोपहर बाद 12.20 बजे CM आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। कला संकाय के सामने स्थित मैदान पर रात में मंच व पंडाल तैयार किया जाता रहा। प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते रहे। रोजगार मेले को लेकर पिछले 3 दिनों से जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *