मनाई गई स्नान पर्व माघी पूर्णिमा, 9 लाख लोगों ने लगाई डूबकी

माघ मेले का पांचवा प्रमुख स्नान पर्व माघी पूर्णिमा रविवार को मनाई जा रही है। ब्रह्म मुहूर्त में स्नान-ध्यान का सिलसिला शुरू हो गया है। माघ मेला प्रशासन ने दावा कि सुबह 10 बजे तक लगभग 9 लाख श्रद्धालुओं ने पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाई।

संगम पर स्नानार्थियों के पहुंचने का क्रम जारी है। संगम स्नाभन के बाद पूजन-अर्चन का दौर जारी है। आज ही कल्पवास का औपचारिक रूप से समापन हो जाएगा। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता व्यवस्था की है।

माघी पूर्णिमा का काल सुबह 6.42 बजे से शुरू हो गया है लेकिन श्रद्धालुओं की मेले में अधिक भीड़ से आसार जताए जा रहे हैं कि संगम स्नान भोर में 4 बजे के आसपास से ही शुरू हो गया है। माघी पूर्णिमा की पूर्व संध्या तक कल्पवासियों के शिविरों में नाते रिश्तेदार आकर रुके तो आसपास के जिलों व पड़ोसी राज्यों से भी लोग मेला क्षेत्र में पहुंच गए।

करीब 25 लाख लोगों के स्नान के लिए आने का दावा करते हुए मेला प्रशासन ने संगम पर व्यवस्था चाक चौबंद की हैं। घाट पर सुरक्षा कर्मियों के अलावा जल Police के जवानों को स्टीमर तथा नाव के साथ सक्रिय कर दिया गया। संगम नोज पर भीड़ को नियंत्रित करने व गाडिय़ों का आवागमन रोकने के लिए Police  ने जगह-जगह बैरीकेडिंग कर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *