सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 11′ की जज और फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और शो के होस्ट आदित्य नारायण की शादी की चर्चा लंबे वक्त से हैं। दोनों की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एक Video सामने आया है जिसमें आदित्य, नेहा को वरमाला पहनाने की तैयार की करते हुए नजर आ रहे हैं।
नेहा आदित्य नाम के फैन पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें नेहा लाल साड़ी में नजर आ रही हैं और आदित्य क्रीम कलर की शेरवानी में दिख रहे हैं। दोनों के साथ शो के जज विशाल ददलानी भी हैं और साथ में पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं। Video में ये सब साफ-साफ नजर आ रहा है। लेकिन इस कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट है।
आप सोच रहे होंगे की इतनी बड़ी सिंगिंग सुपरस्टार की शादी और कोई हलचल नहीं? ऐसा कैसे हो सकता है? तो घबराइए मत नेहा और आदित्य की शादी रियल में नहीं हुई है, बल्कि इंडियन आइडल के सेट पर मस्ती- मज़ाक में ऐसा किया गया है।
Video में शो के कुछ कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं और सब मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले ही आदित्य के पिता फेमस Bollywood Singer उदित नारायण ने ये बयान भी दिया था कि नेहा और आदित्य की शादी की खबरें सिर्फ शो की टीआरपी बूस्ट करने के लिए फैलाई गई हैं।