बारा सगवर क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की आधी रात घर से बाहर निकले किसान की बेरहमी से पीटकर हमलावर फरार हो गए। चीख सुनकर पड़ोस की महिला पहुंची तो सामने ही तड़पते हुए उसने दम तोड़ दिया। हत्या की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई और Police पहुंच गई।
घटनास्थल पर पहुंची SP ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच कराई। बारा सगवर क्षेत्र के गांव पूरौना में 50 वर्षीय शिवशंकर गुरुवार की रात घर पर था। घर वालों ने बताया कि आधी रात अचानक शिवशंकर किसी के घर जाने की बात कहकर निकाला था। कुछ देर बाद उसके चीखने की आवाज सुनकर श्रीपाल की पत्नी मालती पहुंची।
उसने शिवशंकर को खून से लथपथ और तड़पता देख परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोग वहां पहुंचे तब तक उसने दम तोड़ दिया था। गांव आई Police को ग्रामीणों ने बताया कि रात में अज्ञात हमलावर शिवशंकर की पीटकर हत्या के बाद फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर एसपी विक्रांतवीर भी पहुंच गए और डाग स्क्वायड, फारेंसिक टीम बुलाकर पड़ताल कराई। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारोपितों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।