शहर में बने 128 केंद्रों पर पर मंगलवार की सुबह UP Board की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन केंद्रों पर बी कॉपियों के संकट ने परीक्षार्थियों को रुला दिया। बाद में छात्र छात्राओं को इंटरमीडिएट की बी कॉपी देकर परीक्षा पूरी कराई गई। प्रशासनिक और शिक्षा अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण करके परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने भी परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं। पहले दिन हिंदी की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थी खूब लिखते रहे। नवाबगंज स्थित DPS Inter College परीक्षा केंद्र में दसवीं के 306 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इनमें से कई छात्राओं ने कक्ष निरीक्षकों से बी कॉपी मांगी तो उन्हें नहीं मिली।
इसपर कुछ छात्राएं रोने लगीं। जानकारी पर प्रधानाचार्य नंदकिशोर मिश्रा ने DIOS कार्यालय में फोनकर बी कॉपी खत्म होने के बाद की स्थिति में निर्देशों के बारे पूछा। इसपर DIOS कार्यालय द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में ऐसी स्थिति पर 12वीं की Board परीक्षा की बी कॉपी इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए।
इस बाबत केंद्र अध्यक्षों ने पहले ही विरोध जताते हुए कहा था कि हिंदी का पेपर बड़ा होता है और परीक्षार्थी अधिक लिखते हैं। गणित और विज्ञान जैसे प्रश्न पत्र में भी ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत होती है।