फिल्मी गलियारों में फिल्मों से जुड़ी खबरों के साथ Bollywood सेलेब्स के रिलेशनशिप की चर्चाएं भी सुर्खियों में रहती हैं। इन खबरों में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग है एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट का रिलेशन। पिछले कुछ सालों से हर 15 दिन या एक महीने बाद दोनों सेलेब की शादी से जुड़ी खबर आ जाती है। कभी यह कपल की शादी की तारीख होती है तो कभी हनीमून डेस्टिनेशन।
मगर, किसी ना किसी अफवाह या रिपोर्ट को लेकर रणबीर और आलिया का शादी ट्रेंड में रहती है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने भी एक कॉलम में कहा था कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने दो साल की रिलेशनशिप के बाद इस साल दिसबंर में शादी के बंधन बंध जाएंगे। उससे पहले भी कई तारीख आ चुकी हैं। यहां तक कि लहंगा ऑर्डर और हनीमून डेस्टिनेशन की खबरें आ चुकी हैं। लेकिन, कपल की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वैसे तो आलिया भट्ट कई बार शादी की खबरों को अफवाह बताकर इससे जुड़े सवालों को इग्नोर कर चुकी हैं। लेकिन, अब पता चला है कि आलिया के लिए मीडिया में आ रही शादी की खबरें किसी Entertainment से कम नहीं हैं और वो इन्हें Entertainment का सोर्स मानती हैं। हाल ही में आलिया ने ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हर तीसरे हफ्ते शादी की तारीख को लेकर नई अफवाह सामने आती है।