नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध जारी है। इस क्रम में तमिलनाडु में भी विरोध करते हुए लोग वालाजाह रोड से राज्य सचिवालय पहुंच गए। जारी विधानसभा सत्र को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों में नागरिकता कानून की वापसी के लिए मांग की जा रही है। दिल्ली के शाहीन बाग में जारी धरना प्रदर्शन को दो महीने से अधिक समय बीत गया। वहीं केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में तो CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।
इस क्रम में तेलंगाना सरकार भी CAA के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने पर विचार कर रही है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि CAA, राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) अलग-अलग हैं।