आज दिनांक 21/02/2020 दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संकल्प सेवा समिति के द्वारा राम जानकी मंदिर बर्रा-2 में आई एम ए ब्लड बैंक के सहयोग से 24 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मन्दिर के संरक्षक राजेन्द्र सिंह रजावत जी के द्वारा किया गया, शिविर में यूनिक टेक्नोलॉजी की टीम भी उपस्थित रही जो बिना शरीर से रक्त निकाले जांच करने में समर्थ है।
शिविर में सर्वोत्तम तिवारी, शाम्भवी सिंह, उषा त्रिवेदी, योगेश चौबे, बबलू सेंगर, आदि लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मन्दिर में आये दर्शनार्थियों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संश्था के द्वारा रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, आज के रक्त दान शिविर मे 35 लोगों ने रक्तदान किया। आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह रजावत,संतोष सिंह चौहान सुबोध कटियार, पुनीत द्विवेदी, विजय मिश्रा, पवन मिश्रा, नीरज चौहान, राजकुमार मिश्रा, अनूप, अमन तिवारी, आकांक्षा, कल्पना, वर्षा, रणविजय सेंगर,विमल सेंगर,रजनेश चौहान, हिमांशू ,शिवम,शाम्भवी, रानू जैन, अलका कटियार, तथा संकल्प सेवा समिति की टीम उपस्थित रही।
रिपोर्ट बीपी पाण्डेय