बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इस वक्त लखनऊ के PGI हॉस्पिटल में एडमिट हैं। कनिका कपूर का वहां कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, लेकिन थोड़ी पेरशान करने वाली बात ये है कि उनका तीसरा कोरोना वायरस टेस्ट भी पॉजीटिव आया है। मंगलवार को कनिका का तीसरा कोरोना वायरस टेस्ट किया गया और वो भी पॉजीटिव आया है।
PGI के डॉक्टर डायरेक्टर आर. के धीमन ने कहा कि कनिका कपूर के लागातार टेस्ट हो रहे हैं और उनका इलाज तब तक जारी रखा जाएगा जब तक उनके लगातार दो टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाते। इससे पहले सोमवार को भी कनिका का दूसरा टेस्ट करवाया गया था जो कि पॉजीटिव आया था। दूसरा टेस्ट कनिका कपूर के परिवार की ज़िद के कारण करवाया गया था।
पहले टेस्ट की रिपोर्ट में कुछ चीज़ें ग़लत होने की वजह से कनिका कपूर के घरवालों ने रिपोर्ट को संदिग्ध बताया था। इस रिपोर्ट में कनिका कपूर का लिंग और उम्र ग़लत लिखे हुए थे। उन्हें पुरुष लिखा गया था और उम्र 28 साल लिखी गयी थी। टेस्ट निष्कर्ष पॉज़िटिव लिखा गया था। जिसके बाद घरवालों ने इस रिपोर्ट पर सवाल खड़े कर दिए तो कनिका का दोबारा टेस्ट किया, जो कि पॉजीटिव आया।
कनिका कपूर लंदन से भारत आने के बाद जितने भी लोगों से मिली हैं उनमें से जितने भी लोगों का अभी तक कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ है, सबका नेगेटिव आया है। बीते दिनों खबर आई थी कनिका का एक दोस्त गायब है जो 15 मार्च को उनके साथ लखनऊ पार्टी में था।
लखनऊ पुलिस से लेकर मुंबई पुलिस तक के कान खड़े कर दिये थे। लेकिन 24 मार्च को खबर आई की कनिका कपूर के दोस्त ओजस देसाई मिल गए हैं। उन्होंने भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवा लिया है जो कि नेगेटिव आया है। फिलहाल वो मुंबई में अपने घर में क्वारंटाइन हैं।