CM Yogi ने नवरात्र की दी बधाई, पढे पूरी खबर

CM Yogi ने प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष और नवरात्र की जीत देते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर नवरात्रि का अनुष्ठान करें।
ट्विटर पर दिए गए संदेश और शुभकामनाएं संदेश में सीएम ने बधाई संदेश में सीएम ने कोरोनावायरस का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयास से ही कोरोना पर विजय मिलेगी।

CM ने तिवेट कर कहा – नूतन वर्ष विक्रमी संवत -2077 की सभी को हार्दिक बधाई। आज हम कोरोना वायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। ऐसी चुनौतीपूर्ण घड़ी में प्रारंभ हो रहा है यह नया साल हमें एकजुटता और बंधुत्व का संदेश देने वाला है। आइए! हम सब मिलकर इस समस्या के निदान के लिए संकल्पित हों।

दूसरे Tiwett में CM ने लिखा- आप सभी से अनुरोध है कि समय को देखते हुए और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आप सभी लोग नवरात्रि के दौरान अपने घर में ही रहकर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करें। इससे इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। प्रभु श्री राम सबका कल्याण करें..जय माँ जगदम्बे। जय श्री राम।

इसके पूर्व मंगलवार को PM Modi द्वारा 21 दिन के लाक डाउन के बाद देर रात किए गए तिवेट में सीएम ने सभी लोगों से लाक डाउन का कॉकिंग से पालन करने का अनुरोध किया था।

अपने Tiwett में CM ने कहा था कि – आप सबसे अनुरोध करते हैं कि अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए PM मोदी की 21 दिन की लॉकडाउन की अपील का अक्षरशः पालन करें।

हम शपथ लें कि अपने घर के दरवाजे को लक्ष्मण रेखा समझकर घर मे ही रहेंगे, बाहर बिल्कुल नहीं निकलेंगे।

हम सब मिल कर ही मानव सभ्यता के लिए इस बड़े खतरे से निपट सकते हैं। अपने दूसरे तिवारी में  CM Yogi ने कहा कि राज्य सरकार सभी राज्यवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *