देश में कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए PM Modi ने पूरे देश में 21 दिन के कंप्लीट लॉकडाउन का एलान किया है, जो मंगलवार रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। PM Modi के इस एलान का बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने खुलकर स्वागत किया है और इसे ज़रूरी क़दम बताया है।
अमिताभ बच्चन ने 21 दिन के लॉकडाउन को जीवनदायी बताते हुए कोरोना वायरस को दफ़्न करे के लिए ज़रूरी बताया है। हेमा मालिनी ने ट्विटर पर लिखा- मोदी जी ने अभी देश के 1.3 अरब लोगों के लिए पूरे लॉकडाउन का एलान किया है। यह शानदार क़दम दुनिया में पहली बार लिया गया है। इस बड़े क़दम से उम्मीद है कि वायरस को रोकने में सहायता मिलेगी। अगर हम उनकी अपील का पालन करें तो यह गर्व की बात है। लाखों ज़िंदगी बच जाएंगी।
सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा- एक सीधी और दिल से कही गयी स्पीच। मुझे यक़ीन है कि उनकी लीडरशिप देश को इस विकट संकट से निकालने में मदद करेगी। आइए, हम सब ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के लिए कुछ दया दिखाएं। घर पर रहें और कोई बेवकूफ़ी भरे व्हाट्सएप ना भेजें।
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने लिखा कि इस दौरान हम एक-दूसरे को एंटरटेन करते रहेंगे। ना चिंता करें। ना फ़िक्र करें। इसको भी देख लेंगे। PM Modi आप चिंता ना करें। हम आपके साथ हैं। माधुरी दीक्षित ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील करते हुए लिखा कि सरकार ने हमारी ज़रूरतों और सुरक्षा के लिए इंतज़ाम किये हैं। हमें सहयोग करना चाहिए। घबराएं नहीं और घर के अंदर रहें।
ईशा कोप्पिकर ने अपना फोटो शेयर किया है, जिसमें वो एक प्ले कार्ड पकड़कर बैठी हैं। इस फोटो के साथ ईशा ने लिखा- मैं 21 दिन के पूरे देश में लॉकडाउन का समर्थन करती हूं। आइए घर पर रहें और सपोर्ट करें। शेखर सुमन ने लिखा कि महाभारत 18 दिनों तक हुई थी, कोरोना से 21 दिनों तक लड़ेंगे।