PM Modi दे सकती है 10 लाख गरीबों को पैसे, जाने खास खबर

भारत की PM Modi सरकार कोरोना वायरस से मुकाबले के बीच 1.5 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है। यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 3 हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। भारत सरकार ने अब तक पैकेज को अंतिम रूप नहीं दिया है। उनके मुताबिक इस मुद्दे पर PM Modi, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच चर्चा चल रही है।

प्रोत्साहन पैकेज का आकार 2.3 लाख करोड़ तक का हो सकता है। लेकिन, इसको लेकर अब भी चर्चा चल रही है। इस पैकेज की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में की जा सकती है। इस पैकेज के तहत देश के 10 करोड़ गरीब लोगों के खाते में सीधे रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके अलावा लॉकडाउन से प्रभावित बिजनेसेज की सहायता का ऐलान भी किया जा सकता है।

1.3 अरब लोगों की जनसंख्या वाले देश में बुधवार से संपूर्ण लॉकडाउन अमल में आ गया। कोरोना वायरस को रोकने के लिए यह किसी भी देश की सरकार की तरफ से उठाया गया सबसे बड़ा फैसला है। भारत में अब तक 560 से अधिक लोगों को इस वायरस से पीड़ित पाया गया है। इनमें से दस लोगों की मौत हो चुकी है।सरकार ने रिजर्व बैंक से कुछ सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए कहा है। केंद्रीय बैंक ने कई दशक से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है क्योंकि इससे महंगाई दर के चढ़ने की आशंका पैदा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *