उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना वायरस के भयानक संक्रमण के दौर में तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अब राहत महसूस कर रहे हैं। देश में लॉकडाउन और सेल्फ क्वॉरेंटाइन का लाभ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को मिला है।

लंदन से मुम्बई होकर लखनऊ आने वाली कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शिकरत करने के बाद ही जय प्रताप सिंह का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था। पहले टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंत्री जय प्रताप सिंह सहित देश के एक दर्जन से अधिक राजनेता ने सेल्फ क्वॉरेंटाइन में हैं। इसी बीच जय प्रताप सिंह की दूसरी के बाद तीसरी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।

जय प्रताप सिंह सहित उनके परिवार के छह सदस्यों का गुरुवार सैंपल लिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित उनके परिवार के सभी छह सदस्यों की रिपोर्ट आ गई है। इन सभी की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से सभी राहत महसूस कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के घर में 6 लोगों का सैंपल लिया गया था, इन सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि मैं पूरी तरह स्वस्थ और फिट हूं। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की दी गई सलाह पर अमल कर रहा हूं। स्वास्थ्य मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन की 14 दिनों की अवधि पूरा करूंगा।

कनिका कपूर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया था। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा फैमिली पार्टी में मैं भी था। जिस फैमिली पार्टी में मैं गया था उनसे घरेलू रिश्ते हैं। मैं तो कनिका कपूर को मैं निजी तौर पर नहीं जानता हूं। पुरानी रिश्तेदारी के नाते पार्टी में गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *