रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में भारी कटौती का किया ऐलान, जाने पूरी खबर

 रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.75 फीसद की भारी कटौती का ऐलान किया है।  RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक 25 से 27 मार्च को हुई जिसमें रेपो रेट 0.75 फीसद घटाने का निर्णय किया गया। अब Repo Rate 4.40 फीसद हो गया है। इससे पहले Repo Rate 5.15 फीसद पर था।

इसके अलावा Reverse Repo Rate में 0.90 फीसद की कटौती की गई है। इसके साथ ही Reverse Repo Rate घटकर चार फीसद पर आ गया। RBI गवर्नर ने कहा कि Reverse Repo Rate में इसलिए कटौती की गई है ताकि बैंक केंद्रीय बैंक के पास पैसे जमा करने की बजाय लोन देने में लचीला रुख दिखाए। RBI ने कोरोनावायरस की वजह से पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों में रेपो रेट में भारी कटौती का ऐलान किया है। रेपो रेट में कटौती से होम लोन और कार लोन की EMI में भारी कमी आएगी। आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ घट जाएगा।

RBI ने सभी बैंकों के लिए अनिवार्य Cash Reserve Ratio को 4 फीसद से घटाकर तीन फीसद करने का निर्णय किया है। बैंकों के पास अधिक नकदी सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ यह निर्णय किया गया है। यह फैसला 28 मार्च से शुरू हो रहे पखवाड़े से लागू होगा। केंद्रीय बैंक ने बैंकों को CRR सीमा में एक साल के लिए राहत देने का ऐलान किया है।

RBI गवर्नर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनियाभर के बड़े हिस्सा के मंदी की चपेट में पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है। दास ने कहा कि हम असाधारण परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं और कोरोना वायरस को रोकने के लिए युद्ध स्तर के प्रयास किए जाने की जरूरत है। RBI ने कोरोना वायरस से पैदा हुई इन परिस्थितियों में सिस्टम में नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई तरह के उपायों की घोषणा की है। अनिश्चित माहौल में RBI की मौद्रिक नीति समिति ने आगामी वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर एवं महंगाई दर से जुड़ा कोई अनुमान जाहिर नहीं किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *